|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- 23 दिसंबर को लोहिया भवन सभागार में जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी
अम्बेडकर नगर 22 दिसंबर 2025।(आशा भारती नेटवर्क)
जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने बताया कि स्व० चौ० चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री) के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद अम्बेडकरनगर में “किसान सम्मान दिवस–2025” के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस क्रम में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (SMAE) योजनान्तर्गत *दिनांक 23 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:30 बजे से लोहिया भवन, अम्बेडकरनगर में जनपद स्तरीय प्रदर्शनी, किसान मेला/कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला प्रबंधक पीएसएफ/कृभको/एनएससी/आईएफएफडीसी, सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता, प्रबंधक दुग्ध संघ, जिला समन्वयक इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, अम्बेडकरनगर सहित संबंधित समस्त विभागों को निर्देशित किया है कि वे उक्त प्रदर्शनी/किसान मेले में स्वयं प्रतिभाग सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने विभागीय स्टॉल स्थापित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि मेले में आने वाले किसान भाइयों को कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध, सिंचाई, बीमा, ऋण एवं सहकारिता से संबंधित केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, नवीन एवं आधुनिक कृषि तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान कर अधिकतम लाभान्वित किया जाए।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी/किसान मेले में प्रतिभाग करें तथा कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं, नवीन तकनीकों, उन्नत बीज, उर्वरक, सिंचाई, पशुपालन, मत्स्य पालन, फसल बीमा एवं कृषि ऋण संबंधी जानकारियां प्राप्त कर इसका लाभ उठाएं, जिससे उनकी आय में वृद्धि एवं कृषि कार्यों में उन्नति सुनिश्चित हो सके।




