|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 23 दिसंबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खंडों से पंचायत सहायकों के रिक्त पदों की रिक्तियां के अनुसार पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा ऑपरेटर के पदों पर तैनाती हेतु निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चयन प्रक्रिया हेतु तिथियां निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया के तहत दिनांक 20 दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य नियुक्ति हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत के सूचना पट् पर भी सूचना चश्पा किया जाएगा।
आवेदन पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, संबंधित विकासखंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में दिनांक 26 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक जमा करने की अवधि निर्धारित है।
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकासखंड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को दिनांक 12 जनवरी 2026 से 19 जनवरी 2026 तक उपलब्ध कराया जाएगा।
ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचार अर्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठ सूची को जिला स्तरीय समिति के विचार अर्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को दिनांक 20 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक उपलब्ध कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति दिनांक 28 जनवरी 2026 से 03 फरवरी 2026 तक किया जाना है।
इसके उपरांत ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र दिनांक 04 फरवरी 2026 से 07 फरवरी 2026 तक निर्गत किया जाना है।
जिलाधिकारी ने रिक्त पदों से संबंधित विकास खंडों के ग्राम पंचायतों के विवरण की जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड भियावं के ग्राम पंचायत नूरपुर कला, विकासखंड टांडा के ग्राम पंचायत फरीदपुर कुतुब, विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत अटवाई और ग्राम पंचायत शाहपुर परासी, विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत सलाहपुर अकबालपुर एवं ग्राम पंचायत कल्यानपुर, विकासखंड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत तेंदुआई कला, ग्राम पंचायत मखदुमपुर, ग्राम पंचायत करौदी मिश्र, विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत मीरपुर शेखपुर, ग्राम पंचायत फत्तेपुर, ग्राम पंचायत अहेथा, विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत बीबीपुर ग्राम पंचायत जमउपुर, ग्राम पंचायत छांगुरपुर मिश्रौलिया, ग्राम पंचायत वर्गीनिजामपुर, ग्राम पंचायत भूलेपुर, विकासखंड भीटी के ग्राम पंचायत बनगांव, ग्राम पंचायत रिउना, ग्राम पंचायत कंद्रियावां, ग्राम पंचायत भवानीपुर, ग्राम पंचायत पांडेय पैकोली, विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत हकीमपुर खुर्द, ग्राम पंचायत आमादरवेशपुर, ग्राम पंचायत सेमरा मानापुर, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर कबीरपुर, ग्राम पंचायत अशरफाबाद, ग्राम पंचायत सतरही, ग्राम पंचायत मूसेपुर कला, ग्राम पंचायत धनुकारा में पंचायत सहायक के पद रिक्त हैं।






