|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

- विश्व हिंदू परिषद ने निकाला पदमार्च, सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

{महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ}
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बांग्लादेश में हिन्दू श्रमिक दीपु दास की नृशंस हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पटेल नगर तिराहे से कलक्ट्रेट तक पदमार्च किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए यूनुस खान का पुतला जलाया और बाबा साहब की प्रतिमा के पास आक्रोश प्रकट किया। आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिन्दू समुदाय के खिलाफ घटनाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों और मानवाधिकार एजेंसियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। श्याम बाबू ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की सहमति से हो रही यह निर्मम हत्याएं मानवता को शर्मशार कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि शांति और मानवता के लिए खतरा बन चुके ऐसे अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए विकसित देशों को एकजुट होकर कार्रवाई करनी होगी। तभी विश्व में फैल चुकी आतंकी मानसिकता को रोका जा सकता है। जिला अध्यक्ष हृदयमणि मिश्रा ने कहा कि हिन्दू समाज मौन नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। जिला मंत्री विकास मौर्या ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन इतिहास में हिन्दू समाज कभी भी आक्रांताओं के सामने झुका नहीं। जिला संयोजक आलोक चौरसिया ने कहा कि हिन्दू विरोधी ताकतें समाज को लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करने से ऊपर उठने के लिए मजबूर न करें। उन्होंने चेताया कि हिन्दू समाज प्रतिकार के लिए उठे तो परिणाम गंभीर होंगे। आक्रोश पदमार्च के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार अकबरपुर को सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेशी हिन्दुओं की सुरक्षा, नौकरी से निष्कासन रोकने, दोषी सरकार और अपराधियों को बर्खास्त करने और मृतक के दोषियों को फांसी देने की मांग की गई।

कार्यक्रम में जिला संरक्षक प्रदीप पांडे, विभाग संयोजक हिमांशु गुप्ता, राजन सिंह, शैलेन्द्र मौर्य, जय प्रकाश यादव, जिला सह मंत्री संजय पांडे, राम प्रसाद सोनकर, अंकित गांधी, ओम प्रकाश पांडे, रवि साहू, सौरभ मौर्या, वीरेंद्र गुप्ता, राहुल जायसवाल, राजन मोदनवाल, ओम प्रकाश गुप्ता और सुमित गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।





