|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर : (आशा भारती नेटवर्क) साड़ी, कचौड़ी,पान और श्मशान से मशहूर मोक्ष के राजा बाबा विश्वनाथ कि नगरीय वाराणासी में 29 दिसम्बर दिन सोमवार को रक्तमित्र सूरज गुप्ता ने डबल डोनेशन से 79वां रक्तदान किए।
लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर में एस. डी. पी. और ब्लड डबल डोनेशन कर सूरज गुप्ता बने महादानी।
सूरज गुप्ता प्रबंधक संकल्प मानव सेवा संस्था उत्तर प्रदेश, प्रदेश उपाध्यक्ष निफा उत्तर प्रदेश, मंत्री पूर्वाचल ब्लड डोनर एसोसिएशन, सहित रक्त संचरण समित संयुक्त जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सदस्य पद पर मनोनीत हैं।
अगला डोनेशन 30 जनवरी को 80वां डोनेशन लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर में एस.डी.पी. करेंगे रक्तमित्र सूरज गुप्ता का विवेक कैसर मुक्त भारत हो।
पत्थर में पारस की, पक्षी में सारस की ,तिथि में ग्यारस की,बात ही कुछ और है !!
दुनिया में भारत की , भारत में यूपी की,और यूपी में बनारस की बात ही कुछ और है।






