इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह की दीदी द्वारा स्वरोजगार के नए नए कार्य किए जा रहे हैं ।आज विकासखंड टांडा के परिसर में डिप्टी कमिश्नर आरबी यादव ने प्रेरणा कैंटीन और प्रेरणा स्टेशनर्स का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर खंड विकास अधिकारी अंजलि भारतीय,सभी ब्लॉक मिशन मैनेजर तथा अनेक महिलाएं उपस्थित थीं। आरबी यादव ने एन आर एल एम के ब्लॉक मिशन मैनेजर मायाराम वर्मा की इस कार्य में समूह को सपोर्ट करने के लिए प्रशंसा किया तथा बताया कि सभी विकास खंडों पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रेरणा कैंटीन समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक काम देने के लिए आरंभ की जा रही है ।20 मार्च तक सभी विकास खंडों पर और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एन आर एल एम की प्रेरणा कैंटीन संचालित हो जाएगी ।इसके बाद अगला कदम जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती मरीजों के भोजन की व्यवस्था भी इन्हीं कैंटीन के माध्यम से कराई जाएगी।