|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) आलापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड रामनगर अंतर्गत ग्राम सरफुद्दीनपुर निवासी 14 वर्षीय छात्र हिमांशु उर्फ अमन बीते 21 नवम्बर 2025 से लापता है। बताया गया कि हिमांशु दवा लेने के लिए डगडगवा चौराहा चहोडा शाहपुर गया था और मकरही बाजार होते हुए शाम करीब 5:20 बजे घर के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा।परिजनों की तहरीर पर 22 नवम्बर 2025 को थाना आलापुर में मुकदमा दर्ज किया गया, बावजूद इसके अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका है। इससे परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर परिजन जनपद मुख्यालय अंबेडकरनगर स्थित कलेक्ट्रेट में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज धरने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को समर्थन दिया।









