इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 मार्च दिन शनिवार शाम को अकबरपुर टांडा रेलवे लाइन के निकट रगड़गंज रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के शिनाख्त करने का प्रयास कर रही थी।
आपको बता दें कि मृतक युवक बृजेश कुमार गुप्ता उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र दयाराम गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट थाना बेवाना जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई है, मृतक विद्युत पावर कारपोरेशन में संविदा पर लाइनमैन का काम करता था मृतक युवक अपने मां-बाप का इकलौता संतान था मृतक के दो संतान हैं, जिसमें सबसे बड़ी पुत्री अदिति 10 वर्ष व पुत्र लक्ष्य 7 वर्ष का हैं। मृतक की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के साले राम कुमार गुप्ता को प्राप्त हुई।
जिसकी सूचना घरवालों को दी सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है सूत्र बताते हैं कि मृतक बृजेश कुमार गुप्ता नशे का आदी था समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया हैं।