|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

- श्रवण धाम में 18 से 20 जनवरी तक भव्य महोत्सव का आयोजन
- श्रद्धा, संस्कृति और पर्यटन का उत्सव है श्रवण धाम महोत्सव
अंबेडकर नगर, 13 जनवरी 2026। (आशा भारती नेटवर्क) दिनांक 18 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाले भव्य श्रवण धाम महोत्सव–2026 की तैयारियाँ तीव्र गति से अंतिम चरण में हैं। श्रवण धाम परिसर में प्रस्तावित विविध सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं पर्यटन संबंधी कार्यक्रमों के सुचारु आयोजन हेतु टेंट, मंच एवं पंडाल निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर प्रगति पर है। घाटों की आकर्षक रंगाई-पुताई कर उन्हें ऐतिहासिक गरिमा के अनुरूप संवारा जा रहा है, वहीं दीपोत्सव हेतु हजारों दीपों के प्रज्ज्वलन की व्यवस्था आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुदृढ़ की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित विभागों को समस्त कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों एवं श्रद्धालुओं से 18 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले श्रवण धाम महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के समन्वय से पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित यह महोत्सव श्रवण क्षेत्र की गौरवशाली ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को आधुनिक मंच पर प्रस्तुत करने का एक सशक्त माध्यम है।
महोत्सव के माध्यम से जहां जनपद अंबेडकरनगर की समृद्ध परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी, वहीं बच्चों एवं युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और सीखने का अवसर भी प्राप्त होगा।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि श्रवण धाम को रामायण सर्किट से जोड़े जाने की दिशा में यह महोत्सव एक महत्वपूर्ण कदम है। महोत्सव के दौरान भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ कवि सम्मेलन, लेजर शो एवं अन्य आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो श्रद्धा, इतिहास और आधुनिकता के समन्वय का अद्भुत अनुभव प्रदान करेंगे। यह महोत्सव श्रवण धाम को प्रदेश के प्रमुख आध्यात्मिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।





