|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 14 जनवरी 2026। (आशा भारती नेटवर्क) दिव्यांग जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित गठित जिला निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं की पहचान, पंजीकरण एवं निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में ऐसे दिव्यांग नागरिकों को चिन्हित करने पर विशेष बल दिया गया, जो अभी तक मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी पात्र दिव्यांग व्यक्तियों का समयबद्ध रूप से निर्वाचन नामावली में पंजीकरण कराया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में दिव्यांग मतदाताओं की प्रभावी एवं सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के नामांकन, जागरूकता एवं संवेदीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने, सुगम मतदान सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।






