|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 14 जनवरी 2026। (आशा भारती नेटवर्क) नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस (23 जनवरी) के अवसर पर आयोजित होने वाले ब्लैक आउट मॉकड्रिल कार्यक्रम के संबंध में जनपद स्तरीय ब्लैक आउट मॉक एक्सरसाइज नागरिक सुरक्षा कोर अंबेडकर नगर की बैठक जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 23 जनवरी को अपराह्न 6:00 बजे संपूर्ण जनपद में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल किया जाएगा।
बैठक में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल हेतु प्रक्रिया पर चर्चा की गई इस अवसर पर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित करने हेतु चयनित स्थान, संबंधित विभागों की उत्तरदायित्व, निर्धारित समय पर मॉक ड्रिल के आरंभ, मॉक ड्रिल की संपूर्ण कार्यवाही, हवाई हमले की चेतावनी हेतु सायरन ध्वनित किया जाना, सायरन ध्वनित होते ही सभी इलाकों में नागरिकों द्वारा अपने-अपने घरों एवं संस्थाओं की बत्तियों को बुझाकर ब्लैक आउट करना। फायर सर्विस द्वारा आग बुझाने हेतु फायर टेंडर के प्रयोग, घायल हुए लोगों को नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों एवं आपदा मित्रों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने, गंभीर रूप से घायलों लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने आदि प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल में प्रमुख विभागों की भूमिका एवं उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों की संबंधित विभागों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती ज्योत्सना बंद होने *ब्लैक आउट के समय क्या करे?* की जानकारी देते हुए बताया कि–
एअर रेड सायरन बजने पर शांतिपूर्वक अपने सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
अफवाहों से बचे और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें।
नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवको व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।
मॉकड्रिल को गम्भीरता से लें ताकि आपातकाल की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके।
घबरायें नही। बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करे।
मोबाईल या रेडियों पर सरकारी एलर्ट सूनें।
सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी लें।
अपने घर में मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें।
शरण स्थल तक जल्दी से पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें।
जरूरी वस्तुएं तैयार रखें। जैसे पीने का पानी कम से कम तीन दिन का।
सुखा भोजन (बिस्किट ड्राई फूड आदि)।
प्राथमिक चिकित्सा कीट, टार्च एवं एक्सट्रा सेल रखें।
जरूरी दस्तावेज जैसे आईडी, मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखें।
खिड़कियों पर मोटे पर्दे काले कागज लगायें।
शीशे से दूर रहे, जमीन पर लेट जायें।
हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिलें
घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें।
संदिग्ध बस्तु या बम दिखें तो छूये नही पुलिस को सूचित करें।
यदि रोड पर हों तो वाहन किनारे खड़ी कर वाहन की लाईट आफ कर दें।
समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों/निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
घबरायें नही, टैफिक नियमों और आपदा प्रबन्धन कर्मियों
पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है। इसलिए इसे गम्भीरता से लें और सहयोग करें। हवाई हमले का रेड सिग्नल 02 मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाता है तथा खतरा टलने की सूचना 02 मिनट तक सायरन को एक ही आवाज में बजाकर दी जाती है, ताकि बचाव एवं राहत की कार्यवाही तुरन्त की जा सकें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







