|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

- कुत्तों के काटने से दर्जन भर से अधिक लोग घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
जलालपुर अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जलालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगुरा डिला गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। गांव में खुलेआम घूम रहे आवारा कुत्तों ने एक ही गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। अचानक हुए हमलों से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में भय का माहौल है, जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक आवारा कुत्ते ने अचानक लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कई लोग उसकी चपेट में आ गए। कुत्ते के हमलों से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को घरों में सुरक्षित रखने लगे। कई घरों में दिनभर दरवाजे बंद रहे।कुत्तों के हमले में घायल हुए ग्रामीणों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार घायलों को एंटी रैबीज इंजेक्शन और प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। कुछ घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हमले करने वाला कुत्ता पागल अवस्था में था और वह किसी को भी देखकर दौड़ पड़ता था। लोगों का आरोप है कि पहले भी गांव में आवारा कुत्तों की संख्या को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार हो रहे हमलों से आक्रोशित ग्रामीणों ने उस पागल कुत्ते को पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। हालांकि इसके बाद भी गांव में अन्य आवारा कुत्ते घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की चिंता कम नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि जब तक सभी आवारा कुत्तों को पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक खतरा बना रहेगा।घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं, जबकि महिलाएं और बुजुर्ग घर से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही आवारा कुत्तों का झुंड गांव की गलियों में घूमने लगता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में घूम रहे सभी आवारा कुत्तों को पकड़वाया जाए और सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि जलालपुर के मंगुरा डिला गांव में बच्चों समेत कई लोगों को कुत्ते के काटने की सूचना मिली है। घायल बच्चों को जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पालिका और ग्राम पंचायत को निर्देश दे दिए गए हैं। आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्रशासन का कहना है कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। साथ ही गांव में स्थिति को सामान्य करने के लिए संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है। आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर आगे भी निगरानी रखी जाएगी। फिलहाल ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि जब तक आवारा कुत्तों से पूरी तरह निजात नहीं मिलेगी, तब तक भय का माहौल बना रहेगा।





