इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर: आलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संत निरंकारी भवन रामनगर में बहुजन समाज सेवा संगठन बी एस 3 तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया अराजनैतिक के सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम का 89 वां जयंती समारोह का आयोजन किया गया। वही जयंती समारोह में कांशीराम के मनाने वालों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा विधायक त्रिभुवन दत्त रहे। विशिष्ट अतिथि ई.० कृपाशंकर, राम केवल यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद ने किया । कार्यक्रम के संचालनकर्ता रामप्यारे निषाद रहे । आपको बता दें कि कार्यक्रम में सपा आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने मान्यवर कांशीराम के बारे में बताया कि मान्यवर कांशीराम का जन्म 15 मार्च1934 में हुआ था। ये भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे ।उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए ।कार्य किया वह अनुसूचित जाति समूह के रामदासिया एडी धर्मी मूल निवासी समुदाय से थे जो पंजाब का सबसे बड़ा समूह है। उनका नाम कांशी इसलिए। पड़ा कि बाद दाई ने उनके जन्म के बाद उन्हें कांसा धातु से बनी एक टे में रखा था उनके पिता के पास कुछ जमीन थी और उनके चाचा शस्त्र बलों में थे। मान्यवर कांशीराम ने अपने शब्दो मे कहा कि मैं उन लोगों के बीच पैदा हुआ और बड़ा हुआ जिन्होंने खुद को बलिदान किया। लेकिन कभी देश को धोखा नहीं दिया।और वही समविंधान निर्माता भीम राव अम्बेडकर के जिवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बतायेगे रास्ते पर चलने को लोगों को प्रेरित किया। कांशीराम के उनके जीवन एवं सामाजिक कार्यों जैसे आदि चीजों का वर्णन सपा विधायक त्रिभुवन ने अपने शब्दो मे वर्णन किया कहा की मान्यवर कांशीराम के बताये गये विचार व रास्ते पर चलने वाले को कहा ।जिस कौम को मुफ्त में खाने की आदत हो, वह कभी क्रांति नहीं कर सकती सपा विधायक त्रिभुवन दत्त ।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र यादव अन्नू कन्नौजिया राहुल दत्त,बदामा देवी,अजय गौतम एडवोकेट, संजय गौतम विजय गौतम नसीम संतोष यादव राजेंद्र प्रसाद अहमद जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव अविनाश चौधरी गोविन्द सहित आदि लोग मौजूद रहे।।