इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर: जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र मे अभी हाल में ही सम्पन्न माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में जिले से लेकर राज्य मुख्यालय तक बेहतरीन प्रबंध व उल्लेखनीय योगदान देने हेतु गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह का आज अभिनंदन करते हुए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सम्मान किया गया। आपको बता दें कि जिले के कुल 117 परीक्षा केंद्रों की जिले से लेकर राज्य मुख्यालय तक ऑनलाइन निगरानी की जा रही थी।जिसमें गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर हरबार अव्वल रहा।जिस निमित्त राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष व माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ,अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य को युगलअंगवस्त्रम प्रदान करते हुए नागरिक अभिनन्दन व स्वागत किया।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य हरिप्रसाद यादव,परीक्षा पटलप्रभारी अशोक सिंह,प्रवक्ता जियालाल,सुभाष चन्द्र राम,शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा,आर्टिस्ट अमरनाथ पांडेय, राघवेंद्र कुमार,पंकज कुमार,दिनेश यादव,श्यामकेतु सिंह,शिक्षिका मंजू सिंह,नीतू सिंह सहित पदाधिकारी व विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।