इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
जलालपुर,अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप कार्य न करने की विकास खण्ड सम्बन्धित अधिकारी मानो कसम ही खा रखी है। जनपद अम्बेडकरनगर के विकास खण्ड जलालपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा जीवत में इसका ताजा मामला प्रकाश में आया है। उक्त ग्राम सभा में मन्दिर स्थान के बगल नाली निर्माण में जमकर बेखौफ पीले ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है और उसमें लग रही समाग्री भी पूर्णतया मानक विहीन हैं। जबकि विचारणीय प्रश्न यह है कि जिले के उच्च पदस्थ अधिकारी ऐसे प्रकरण को संज्ञान नहीं लेते है आखिर क्यों? इसके बावत जब ग्राम प्रधान से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो घर नहीं रहने का हवाला देते हुए फोन डिस्कनेक्ट कर दिया गया। मीडिया कर्मियों को कुछ ग्रामीणों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि यदि उच्च स्तरीय जांच करवाई जाय तो भ्रष्टाचार का लग सकता है अम्बार। आखिर इतना सुदृढ़ आत्म बल ग्राम प्रधानों, सचिवों को भ्रष्टाचार करने के लिए आता कहां से है। जबकि जिले में ऐसा कोई विकास खण्ड नहीं जहां पर भ्रष्टाचार की खबरें विभिन्न समाचार पत्रों, चैनलों पर न देखा गया हो। जबकि अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी महोदय ने कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।