इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ भानु प्रताप राय एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा यादव के निर्देशन में शिविरार्थी छात्राओं द्वारा बरवां नासिरपुर एवं सुड़ारी गांव में साक्षरता अभियान चलाया गया। इसमें समस्त ग्रामीणों से आह्वान किया गया कि वे न सिर्फ खुद साक्षर बनें बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें । छात्राओं ने लोगों को हस्ताक्षर करना भी सिखाया। साथ ही शिविरार्थी छात्राओं मानवी, अंशिका, सुप्रिया, ज्योति, लक्ष्मी, आराधना आदि ने इस विषय पर नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक करने का भी प्रयास किया। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अम्बेडकर नगर के एआरटीओ वी.डी.मिश्रा ने शिविरार्थी छात्राओं को यातायात के नियमों, सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तृत जानकारियाँ प्रदान की। उन्होंने बताया कि असावधानी एवं यातायात के नियमों का पालन न करने से ही सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक वर्ष मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुख्य शास्ता ने कहा कि सभी लोगों को और खासकर युवाओं को यातायात के नियमों का पालन करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। संगोष्ठी का संचालन डा. सीमा यादव ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। संध्याकालीन तृतीय सत्र में शिविरार्थी छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।