इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अम्बेडकर नगर: तहसील टांडा क्षेत्र पंचायत सुरापुर में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय 15बीघे जमीन ऐलाट लेकिन कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा कुछ भाग स्कूल की जमीन को कब्जा कर लिया गया लेकिन शिकायत के बाद पैमाइश भी कराई गई लेकिन दबंगों व्यक्तियों द्वारा स्कूल के जमीन को टांडा एसडीम के आज भी दबंग व्यक्तियों के चंगुल से जमीन मुक्त नहीं करा पाए बहुत बड़ा सवाल शासन प्रशासन के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है आखिर स्कूल की जमीन खाली करवाने में शासन-प्रशासन फिसड्डी साबित हुई अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कितना संज्ञान में लेते हैं या फिर दबंग की दबंगई ऐसे चलती रहे । लोग कहते हैं बाबाजी के बुलडोजर से लोगों में खौफ है लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिल रहा है अंबेडकर नगर जो कि अवैध तरीके से स्कूल की जमीन को कब्जा कर रखे हुए आखिर। बाबा का बुलडोजर इन दबंगों के ऊपर कब चलेगा।