इस न्यूज को सुनें
|
नामांकन प्रक्रिया 18 से होगी शुरू
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
गोसाईगंज-अयोध्या: निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है। अयोध्या जनपद में 18 अप्रैल से नामांकन की प्रकिया भी शुरू हो जाएगी। निकाय चुनाव में अध्य्क्ष व सभासद पद के लिए भाजपा सहित अन्य दलों ने भी जिताऊ प्रत्याशी को चुनाव में उतारने के लिए जद्दोजहद करना शुरू कर दिया है। ऐसे में गोसाईगंज नगर पंचायत की बात करे तो इस बार इस नगर पंचायत में महिलाएं अपना दमखम दिखाएगी।नए आरक्षण के बाद गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो गया है।यंहा मतदाताओं की कुल संख्या 11157 है, जिसमे महिला 5253 व पुरूष 5904 है। हमेशा विनर रहने वाली पार्टी भाजपा दो बार से तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है।भाजपा इस बार पुनः अपने गढ़ को बचाने के लिए दमदार प्रत्यासी पर अपना दांव लगाने के लिए गुणा गणित बैठा रही है।वंही सपा भी अपनी इस विनर सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए कोई कोर कसर नही रखेगी। प्रत्यासियो की बात करे तो अभी तक भाजपा से चार प्रत्यासी का नाम सामने आया है। जिसमे डा. विजयलक्ष्मी जायसवाल,सविता जायसवाल, रंजना मोदनवाल व राखी कसौधन का नाम है। सपा से निवर्तमान चेयरमैन रमेशचन्द्र कसौधन की पत्नी चुनाव लड़ सकती है।बसपा,कांग्रेस व आप पार्टी से अभी नाम आना जंहा बाकी है तो वंही हनुमान सोनी अपनी पत्नी मीरा सोनी को निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर रही है।वंही मतदाताओं का कहना है कि नगर पंचायत का अध्यक्ष व सभासद ऐसा हो जो स्वच्छ छवि वाला ईमानदार हो,जिसकी पकड़ शासन स्तर तक हो,क्योकि जब उसकी अच्छी पकड़ शासन तक रहेगी तभी नगर पंचायत में विकास होगा।इसके साथ ही वह आमजन के साथ हमेशा खड़ा रहे।