इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रेमलता गिरी ने लाव लश्कर के साथ किया नामांकन
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र पूर्वी छोर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर से अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रेमलता गिरी ने वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी राधेश्याम पांडेय के नेतृत्व में गाजे-बाजे घोड़े और भक्ति संगीत के साथ लाव लश्कर के साथ रैली निकालकर सैकड़ों की संख्या में बाइक और कार से युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
सुंदरकांड के आयोजन में जुटे भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय एवं प्रेमलता गिरी के समर्थकों की भारी भीड़ ने गोपाल बाग से लेकर ब्रह्म बाबा स्थान तक किया पद यात्रा।ब्रह्मा बाबा (अरबिन्द बाबा) की समाधि/मंदिर में मत्था टेकने के उपरांत भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय एवं प्रेमलता गिरी की अगुवाई में नामांकन के लिए रवाना हुआ काफिला।
नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में युवाओं की पहली पसंद बने राधेश्याम पांडे के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से प्रेमलता गिरी की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही थी। रैली में शामिल अधिकतर युवाओं ने बातचीत में बताया कि हम राधेश्याम पांडे के नेतृत्व में प्रेमलता गिरी के चुनाव जिताएंगे। राजेसुल्तानपुर में टीम राधेश्याम पांडे ने अच्छा कार्य किया है जिसका फायदा नगर पंचायत चुनाव में प्रेमलता गिरी को मिलेगा। इस विषय में जब राधेश्याम पांडे से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि राजेसुल्तानपुर की जनता टीम राधेश्याम पांडे के के कार्य को देख रही है और हमें पूरा विश्वास है कि नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर की जनता चुनाव में भारी मतों से जीता कर एक बार सेवा का मौका अवश्य देगी।इस मौके पर राधेश्याम पाण्डेय के सहयोगी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।