इस न्यूज को सुनें
|
वरिष्ठ नेता एवम पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने कहा कि मोदी-योगी के सपनों को साकार करते हुए भाजपा नगर पालिका चुनाव में नया इतिहास रचेगी।इस अवसर पर चंद्रिका प्रसाद, पंकज वर्मा,विकास निषाद राम किशोर राजभर मानिक चंद सोनी,संदीप अग्रहरी,अमित मद्धेशिया आदि मौजूद रहे। भाजपा से टिकट न मिलने पर बगावत करने वाले प्रत्याशियों में गोलू जायसवाल, सोनू उर्फ आनंद जायसवाल, उषा चौहान पत्नी महेंद्र प्रताप चौहान,दुर्गेश अग्रहरि ने पर्चा भरा , तो वहीं अन्य दलों के बागी प्रत्याशियों ने भी अपना पर्चा दाखिल कर मैदान में उतर गए है।
इस मौके पर भगवा पार्टी से वार्ड नंबर 1 से सुलेखा पत्नी विक्की गौतम, 2से प्रेमचन्द, 3 से आशीष सोनी, 4 से लालचंद , 5 से रईस अहमद, 6 से शीला देवी माता जितेंद्र शिल्पी, 7 से राम लोट, 8 से अनामिका मिश्र पत्नी बब्लू त्रिपाठी, 9से अनुज सोनकर, 10 से रक्षा पत्नी विक्रम , 11 से माया देवी पत्नी दिलीप यादव, 12 से नुरजहा पत्नी मो सादिक , 13 अजीत निषाद, 15 से मो हुजेफा , 16 से शगुफ्ता नर्गिस, 17 से बसेनु 19से कृष्णवती, 20 से बेचन पांडे , 21 से इसरार अहमद , 22 से अली मेहंदी, 23 से अहसन रजा, 24 से आशाराम मौर्य, 25 रुकमणी मिश्रा माता देवेश मिश्र ने नामांकन दाखिल किया।