इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरोना काल की विभीषिका की वजह से मुझे नगर में विकास के लिए अल्प समय मिला- सरिता गुप्ता
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: नगर निकाय चुनाव की मचे घमासान में शुक्रवार को राजनीतिक दल सहित सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन निर्वाचन अधिकारियों ने कर दिया।प्रत्याशियों ने अपने प्रचार को गति देना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को भाजपा की चेयर मैन प्रत्याशी सरिता गुप्ता सहित भाजपा के सभासद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार अभियान चलाया।चेयर मैन प्रत्याशी सरिता गुप्ता ने नगर वार्डों में लोगों से घरों पर जाकर नगर के विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए आशिर्वाद मांग कर पुनः चुनाव जिताने की अपील किया।
भाजपा प्रत्याशी सरिता गुप्ता ने कटारिया याकूबपुर,बभनगवां,डड़वा,धौरहरा,दहीरपुर,कमालपुर,पसियापारा में जनसंपर्क के दौरान कहा कि कोरोना काल की विभीषिका की वजह से मुझे नगर की विकास के लिए अल्प समय मिला।अल्प समय में ही शहर की 25 वार्डों में मेरे द्वारा सैकड़ों जनहित के कार्य कराए गए हैं।कहा कि पूर्ववर्ती नगर पालिका अध्यक्षों के कार्यकाल की तुलना में मेरे कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास हुए हैं।कहा कि वार्डों में कराए गए विकास कार्यों की लम्बी सूची सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।कहा कि मुझे नगर की जनता का पूरा समर्थन और आशिर्वाद मिल रहा है। भाजपा नेता मनोज गुप्ता गुड्डू ने चेयर मैन प्रत्याशी सरिता गुप्ता के समर्थन में महमदपुर, राबीपुर बहाउद्दीनपुर, पुलसावां में संपर्क कर समर्थन मांगा।