इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र बसखारी पुलिस व एसओजी की टीम ने बृहस्पतिवार को अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को डोडो तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 55 किलोग्राम गांजा, एक लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद किया। सभी के खिलाफ पुलिस ने एडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। वाहन के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया।बृहस्पतिवार सुबह बसखारी चौराहे पर मौजूद पुलिस टीम को सूचना मिली कि आजमगढ़ की तरफ से एक लग्जरी वाहन गांजा लेकर बसखारी की तरफ जा रहा है। बसखारी पुलिस की सूचना पर एसओजी टीम भी डोडो तिराहे पर पहुंची और घेराबंदी कर ली। इसी बीच संबंधित वाहन मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मी काफी मशक्कत के बाद वाहन को रोक सके।वाहन चला रहे आरोपी की पहचान प्रभु रंजन प्रसाद निवासी कटघरवा, थाना चौसा, जिला बक्सर, बिहार के रूप में हुई। कार में सवार तीन अन्य की पहचान संजय कुमार गुप्त निवासी गोपालपुर, थाना शाहपुर, जिला भोजपुर आरा, बिहार, राकेश वर्मा निवासी बसहिया, थाना बसखारी, रामकरन वर्मा निवासी कोडर बसखारी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान 7 बंडल में अलग-अलग मात्रा में रखा 55 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे काफी दिनों से गांजा तस्करी का काम कर रहे हैं। सूचना पर नायब तहसीलदार टांडा फकीरेदास भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी को थाने लाया गया। थानाध्यक्ष बसखारी अश्विनी मिश्र ने बताया कि एसएसआई अमरनाथ यादव की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।