इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर, 20 म ई 2023: माननीय राज्यमंत्री ग्राम विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय अकबरपुर अंबेडकर नगर का निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा जिला अस्पताल के बर्न वार्ड तथा जनरल वार्ड का जायजा लिया गया। उन्होंने बर्न वार्ड तथा जनरल वार्ड में भर्ती एक- एक मरीजों से जिला अस्पताल की सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया। भर्ती मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि हम लोग को समय से दवा तथा अस्पताल की अन्य सुविधाए मुहैया कराई जाती है किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। जिला अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई।