इस न्यूज को सुनें
|
इस समारोह के आयोजन को सफल बनाने के लिए पुस्तक के लेखक शांतनु गुप्ता जी और उनकी सहयोगी डॉ शशि मैडम ने पूर्ण सहयोग किया स्पेक्ट्रम ग्रुप के प्रांगण में इस पुस्तक के विमोचन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में जगद्गुरु श्री रामानुजचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज मुख्य पीठाधीश्वर श्री वेदांती आश्रम उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के वंदन और पूजन से हुआ। समारोह में सभी विद्यार्थियों और अध्यापकगणों ने उपस्थित रहकर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे क्विज कम्पटीशन और पोस्टल कार्ड राइटिंग की प्रतियोगिता में पूर्ण सहभागिता दिखायी व कई बच्चों ने अपनी शुभकामनाएं पोस्ट कार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास पर भी भेजी। स्पेक्ट्रम समूह के प्रबंधक श्री राम किशोर पांडे और चेयरमैन श्री आनंद सावरण जी ने बच्चों को पुस्तक के अध्ययन के लिए प्रेरित किया और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। संस्थान के एचआर मैनेजर श्री अनूप मिश्रा और सहयोगी राजन पाठक ने मुख्यमंत्री जी के जीवन पर आधारित 100 पुस्तके “अजय टू आदित्य योगीनाथ” विद्यार्थियों और अध्यापकों को बाँटी।साथ ही आज पर्यावरण दिवस पर स्पेक्ट्रम समूह के अंतर्गत संचालित सीबीएसई संस्थान के बच्चों ने पौधारोपण करके पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिवर्ष पेड़ लगाने के लिए शपथ ग्रहण किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्पेक्ट्रम ग्रुप के समस्त शिक्षकों ने अपनी सहभागिता बनाई ।