इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) उप निबंधक कार्यालय अकबरपुर में आयरन लेडी ने दलाल की पिटाई कर दी जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार सिझौली निवासी एक महिला फतेहपुर पकड़ी की जमीन को बेचने उप निबंधक कार्यालय अकबरपुर में आई थीं जमीन की रजिस्ट्री की कार्रवाई चल रही थी इसी बीच कार्यालय पहुंचे दलाल मुनु राजभर अपने हिस्से का पैसा मांगने लगे सूत्र बताते हैं कि दलाली के पैसे को लेकर काफी बहस होने लगा महिला के साथ में आये विकलांग युवक पर दलाल ने जैसे झपट्टा मारा, जमीन बेचने आई महिला अपना आपा खो बैठी दलाल की महिला ने जमकर धुनाई कर दी वहां पर मौजूद कुछ लोग तमाशा देख रहे थे और कुछ लोग वीडियो बनाने में मस्त थे लेकिन इसी बीच दस्तावेज लेखक तथा मुंशियों के बीच-बचाव से मामले को शांत कराया गया।
विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि उप निबंधक कार्यालय अकबरपुर परिसर में दलालों का वर्चस्व कायम हैं। आए दिन मारपीट होना आम बात हो गई है यहां तक की पत्रकार भी दलाली में शामिल हैं। जमीनों की बिक्री करने जब काश्तकार उप निबंधक कार्यालय अकबरपुर में आते हैं तो कुछ दबंग दलाल अपनी दलाली मांगते हैं न देने पर झगड़ा भी करते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा हैं।