|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय भीषण बिजली संकट से जूझ रहा है। नगर के कई मोहल्ला में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रहा है मीरानपुर शेजहां पंडा टोला मुरादाबाद सहित तमाम मोहल्ले बिजली संकट की चपेट में हजारों उपभोक्ता इस भीषण उमस भरी गर्मी में परेशान हैं।
आपको बता दें कि बीते एक हफ्ता पहले अकबरपुर बिजली घर पर लगा 10 केवी का ट्रांसफार्मर बिगड़ जाने से कई मोहल्लों की लाइट गुल हो गई थी जिसमें संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर मरेला फीडर से विद्युत आपूर्ति करवाया गया लेकिन अत्यधिक लोड होने के कारण मरेला फीडर भी दगा दे रहा है मिनट 2 मिनट बिजली ट्रिप हो रही है हालांकि बिजली विभाग द्वारा पत्राचार करने के बाद 10 केवी का नया ट्रांसफार्मर बिजली घर पर आ गया है जिस पर अभी 36 घंटे का उपभोक्ताओं को इंतजार करना पड़ेगा। जब शहरों में विद्युत आपूर्ति की यह स्थिति है तो ग्रामीणों की क्या स्थिति होगी।





