इस न्यूज को सुनें
|
जिलाधिकारी ने 50 बेड युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना एवं चिकित्सालय निर्माण हेतु ज़मीन की उपलब्धता के बारे में चर्चा की।
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 18 अगस्त 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले में संचालित हेल्थ वेलनेस सेन्टर की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए।50 बेड युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना एवं चिकित्सालय निर्माण हेतु ज़मीन की उपलब्धता के बारे में चर्चा की गई एवं यथाशीघ्र जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।बैठक के दौरान जिला आयुष समिति में उपलब्ध धनराशि का व्यय के संबंध में चर्चा की गई। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 शैय्या आलापुर अंबेडकरनगर में योग बेलनेस सेंटर संचालित है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सकों को जन आरोग्य मेले में समय से उपस्थित रहकर मरीज को देखरेख करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/प्रभारी अधिकारी को साफ सफाई एवं दवाओं के अच्छी रखरखाव के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ निशा वर्मा तथा अन्य चिकित्सक मौके पर उपस्थित रहे।