इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 19 अगस्त 2023। अधीक्षण अभियंता महोदय द्वारा विद्युत वितरण खंड अकबरपुर के उपखंड शहजादपुर अंतर्गत ग्राम सिसानी अखईपुर का आर डी एस एस योजना अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया।
1. गांव में 106 संयोजन है।सभी परिसरों पर मीटर स्थापित है एवं मीटर घर के बाहर पाया गया।
2. 50000 से अधिक के बकाएदार 11 बकाएदारों के संयोजन विच्छेदित पाए गए।
3. गांव के सभी उपभोक्ताओं से समय से विद्युत बिल का भुगतान करने हेतु अवगत कराया गया।
4. अनमीटर संयोजन जिस पर मीटर स्थापित नहीं था कटा हुआ था उस पर अधीक्षण अभियंता महोदय द्वारा निर्देशित करने पर तत्काल मीटर स्थापित कर संयोजन और पुनः जोड़ा गया।
5. अधीक्षण अभियंता महोदय द्वारा सभी ग्राम वासियों को अवगत कराया गया कि विद्युत चोरी एक संज्ञेय अपराध है ।अतः आप लोग विद्युत चोरी न करें एवं विद्युत चोरी करने वालों को विद्युत मित्र पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर विद्युत चोरी की रोकथाम करवा सकते हैं।
6. सभी विभागीय एवं संविदा कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि विद्युत चोरी में संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं उनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा।
7. बिलिंग एजेंसी को सभी उपभोक्ताओं को सही एवं सही समय पर बिल निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया एवं बिलिंग में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।