इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर: सम्मनपुर थाना क्षेत्र के खासापुर दादू पट्टी फतेपुर निवासी बंसीलाल पुत्र स्वर्गीय राम बदन 45 वर्ष का 5 अगस्त को गांव में हुए एक कार्यक्रम में खाना खाकर लौट रहा था रास्ते में गांव के ही दो युवक राजा बाबू पुत्र तय्यब, हकीम खा पुत्र सुब्राती ने रास्ता रोककर मारपीट कर घायल कर दिया था उसी समय 112 की पुलिस द्वारा घायल दलित युवक बंसीलाल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया मृतक युवक बंसीलाल की तहरीर पर सम्मनपुर पुलिस ने विपक्षियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया था मृतक युवक बंसीलाल प्राइवेट डॉक्टर से अपना इलाज करा रहा था। जिसकी कल रात में लगभग 9:00 मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर सम्मनपुर पुलिस हरकत में आई कहीं मामला आगे न बढ़े, इससे पहले सम्मनपुर पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया हैं।