इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के तहसील भीटी विकासखंड कटेहरी अंतर्गत गौशाला खडहरा में दिनांक 21 अगस्त 2023 के निरीक्षण के दौरान पशुओं को समय से चारा न खिलाया जाना व गौबंशो की देखभाल एवं रखरखाव में गंभीर लापरवाही व उदासीनता पायी गयी, के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती सरिता शुक्ला को निलंबित किया गया।
इसके उपरांत जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा श्री रामसुरेश ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत खंडहरा विकास खण्ड कटेहरी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। कि आप द्वारा किन परिस्थितियों में गौशाला खड़हरा के संरक्षित पशुओं को समय से चारा न देते हुए पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 का उल्लघन करते हुए अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन नही किया गया है, के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण / उत्तर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।