इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 27 अगस्त 2023। उत्तर प्रदेश महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के जनपद अंबेडकर नगर में दिनांक 05 सितंबर 2023 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में तहसील टांडा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चिंतौरा, आंगनबाड़ी केंद्र चिंतौरा, पंचायत भवन चिंतौरा तथा आरआरसी सेंटर चिंतौरा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्र चिंतौरा में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्था ठीक किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी तैयारियां, सुविधाए बेहतर किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, परियोजना निर्देशक दिलीप सोनकर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह,खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।