इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। विद्युत विभाग के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। यह बैठक एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडेय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, कपिल देव वर्मा, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, समस्त अधिशासी अभियंता, जिला सूचना अधिकारी, समस्त जूनियर इंजीनियर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विधुत संबंधी समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता द्वारा विद्युत संबंधी शासन के दिए गए निर्देशो से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया गया कि किसानों/जन मानस से संवेदनशीलता के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि गांव गांव में कैंप लगाकर किसानों की विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाए। खासकर दलित एवं मलिन बस्तियों में सबसे पहले कैंप लगाकर विद्युत संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी।