इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ आमजन को मिले के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर सहायक श्रमायुक्त अंबेडकर नगर ने अवगत कराया की श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ का लाभ उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकरण के उपरांत ही प्राप्त किया जा सकता है।
*उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के संचालित “मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना” का आवेदन करने हेतु पात्रता, शर्तें एवं प्रक्रिया*
*पात्रता :-*
• मातृत्व एवं शिशु योजना का हितलाभ श्रमिक के प्रथम दो प्रसवों तक सीमित ।
• मातृत्व हितलाभ महिला श्रमिक की दशा में संस्थागत प्रसव में ही देय • बालिका मदद योजना का लाभ पहली कन्या सन्तान एवं दूसरी सन्तान भी बालिका होने पर हितलाभ देयl निःसंतान दम्पत्ति में कानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका को भी देय ।
**आवश्यक अभिलेख :-*
अद्यतन पंजीयन ।
• राजकीय अस्पताल में संस्थागत प्रसव / गर्भपात / नसबन्दी होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र |
• आन-लाइन जारी जन्म प्रमाण-पत्र |
• वैधानिक गोदनामा |
परिवार रजिस्टर, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति ।
*देय हितलाभ :-*
• मातृत्व हितलाभ में पंजीकृत पुरुष कामगारों को रू0 6,000/- एकमुश्त देय।
● महिला कर्मकार को संस्थागत प्रसव की स्थिति में 3 माह के न्यूनतम वेतन के समतुल्य धनराशि तथा रू. 1,000/- चिकित्सा बोनस के रूप में देय होगा।
• महिला श्रमिक को गर्भपात होने की दशा में 06 सप्ताह के समतुल्य तथा नसबन्दी कराये जाने पर 02
सप्ताह के समतुल्य न्यूनतम वेतन ।
शिशु के पुत्र होने की दशा में एकमुश्त रू0 20,000 तथा पुत्री होने पर रू० 25,000 प्रति शिशु की दर से देय होगा।
• परिवार में पहली सन्तान बालिका होने अथवा दूसरी सन्तान के भी बालिका होने की दशा अथवा कानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका की दशा में रू0 25.000 की सावधि जमाl जन्म से दिव्यांग बालिका की दशा ने रू0 50,000 की सावधि जमाl परिपक्वता राशि बालिका के 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित
रहने की दशा में ही देय होगी। शर्त पूर्ण न होने पर कोई भी राशि देय नहीं ।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा पात्र अभ्यर्थियों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करा कर सरकार द्वारा संचालित मातृत्व,शिशु एव बालिका मदद योजन का लाभ प्राप्त करें।