इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
खेतों में पराली जलाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई तथा एफआईआर दर्ज करने का दिया निर्देश
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील आलापुर अंतर्गत कम्हरिया घाट तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कम्हरिया घाट का जायजा लिया गया। घाट को सुविधा जनक बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही साथ अंत्येष्टि स्थल का भी निरीक्षण किया गया। इसके पुनरुद्धार तथा साफ सफाई हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया गया।
सकाशीपुर राजेसुल्तानपुर तथा उमरी जलालपुर में परली जलते हुए पाया गया। जिस पर नाराज जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित लेखपाल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किया जाए । निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर उपस्थित रहे।