इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 15 दिसंबर 2023। अकबरपुर विनियमित क्षेत्र के गठन के प्रस्ताव के संबंध में स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं अन्य संबंधित हितधारकों से विचार विमर्श किए जाने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में माननीय सदस्य विधान सभा क्षेत्र अयोध्या /अंबेडकर नगर डॉ. हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया- अकबरपुर नगर पालिका परिषद की सीमा के भीतर आने वाला सम्पूर्ण क्षेत्र तथा इसके आस-पास के 248 राजस्व ग्रामों को सम्मिलित करते हुए विनियमित क्षेत्र की संरचना प्रस्तावित की गयी है।भूमियों के अव्यवस्थित वितरण, भवनों के अनियोजित निर्माण और निम्न स्तर के उपनिवेशों की बढ़ोत्तरी को रोकने के लिए और समुचित योजना के अनुसार उक्त क्षेत्र के विकास और विस्तार की दृष्टि से विनियमन अपेक्षित है।अकबरपुर नगर के आस-पास तीव्र गति से विकास होने के कारण लोग बाहर से आकर अनियोजित एवं अनियंत्रित रूप से बस्ते जा रहे है, जिससे मार्गो पर अतिक्रमण तथा अनधिकृत एवं अनियोजित निर्माण तेजी से होते जा रहे है। इस बढ़ती हुई समस्या के निराकरण हेतु नगरीय क्षेत्र के भौतिक विकास को अधिक सुदृढ, सुनियोजित एवं प्रभावशाली बनाये जाने के उद्देश्य से विनियमन अपेक्षित है। बैठक में इस प्रस्ताव को वहां पर उपस्थित सभी लोगों द्वारा सर्वसम्मत से पास किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि विनियमित क्षेत्र होने से नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी विकास होगा तथा अयोध्या से निकट होने के कारण भविष्य में पर्यटन, औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में विकास की असीम संभावनाएं बनेगी।
प्रस्तावित अकबरपुर विनियमित क्षेत्र जनपद-अम्बेडकर नगर की सीमाएँ -उत्तर दिशा में पश्चिम से पूरब की ओर राजस्व ग्राम टीकमपारा की उत्तरी सीमा से खजावां, हैदराबाद, मोहनपुर गिरन्ट, कोड़रा, चन्दौनी, उकरा, भगवानपुर सुल्तानपुर भगौतीपुर अरिया, फतेहपुर, इस्माइलपुर, अशरफपुर पचाऊख, बेलहरी, माऊख, नसीरपुर तुलसीपुर, रामपुर मंगुराडिला एवं भिऊरा की उत्तरी बाहय सीमा तक। पूर्व दिशा उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की और राजस्व ग्राम भिऊरा की उत्तरी सीमा से तुलसीपुर, भीखपुर, जगदीशपुर नोखा, केशवपुर, सलाहुद्दीनपुर, जैतपुर अमोली मोहिउद्दीनपुर, महमूदपुर, रामपुर कायस्थान, लारपुर, नेली, अमरतल, दरगाहशाह रमजान, आलमपुर अखई एवं बेलऊआ बरियापुर की पूर्वी बाहय बाह्य सीमा तक।पश्चिम दिशाः- उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की और राजस्व ग्राम, टीकमपारा की 3 उत्तरी सीमा से शाहपुर पलासी जलालपुर चाँदपुर, रामदास पट्टी गोपालपुर, मिजरा, आमा, बरहानियागत चक, प्रतापपुर चमुर्खा मुस्लिम पट्टी, मल्ली विशुनपुर, पियारेपुर, मूसेपुर गिरन्ट, पीथापुर, माधवपुर, दांदूपुर हरिचन्द्रपुर, महमूदपुर, कदियापुर खजूरडीह, विरतियापुर, अंगवल, सुईडीह, संगिया, कल्यानपुर, पखनपुर एवं हुसेनपुर रामपुर सरकावारी की पश्चिमी बाह्य सीमा तक।दक्षिण दिशा- दक्षिण दिशा में पश्चिम से पूव की ओर राजस्व ग्राम हुसेनपुर सकरवारी की पश्चिमी सीमा से होरिलपुर सिरान जहांपुर सिसवा गौगी, अटंगी, रानीपुर, उसापुरापुरीको इस्माइलपुरगंज, बेलऊआ बरियापुर एवं आलमपुर अखई की पूर्वी बाह्य सीमा तक।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, अपर उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, सहयुक्त नियोजक अयोध्या मंडल, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर, भाजपा नेता विवेक पांडेय, विनियमित क्षेत्र के दायरे में आने वाले ग्राम प्रधानगण सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।