इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अम्बेडकर नगर। पुलिस द्वारा थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अन्तर्गत से अनैतिक देह में व्यापार में संलिप्त महिला संचालिका समेत दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर को मुखविर द्वारा गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र अन्तर्गत कटरिया याकूबपुर बाईपास के पास स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार हो रहा है। इस सूचना से क्षेत्राधिकारी नगर को अवगत कराया गया तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर, थानाध्यक्ष महिला थाना व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बताये हुए मकान में थानाध्यक्ष महिला थाना के साथ खाना तलाशी ली गयी, तो एक कमरे में दो महिला व दो पुरुष मिलें। उक्त कमरे के आधे हिस्से में एक केबिन बना था, जिसका दरवाजा बाहर से बन्द था, जिसको खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर एक लड़की बरामद हुई। उक्त कमरे में कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने खुद को मकान मालिक बताते हुए अपना नाम आलोक मौर्या पुत्र विरेन्द्र मौर्या निवासी ग्राम कटरिया याकूबपुर थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर व एक महिला जो संचालिका के रुप काम करती थी, अनैतिक देह व्यापार कराते हुए पाये गये। उक्त कमरे में लोकेश चौरसिया निवासी शहजादपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर की संलिप्तता पाई गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मो० नं०- 9838411360