इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिला उद्यान विभाग की ओर से शनिवार को राजकीय डॉ अम्बेडकर उद्यान में निःशुल्क प्याज, सब्जी व फूलों के बीज बांटे गये। जिला उद्यान अधिकारी श्री सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि जो किसान भाई रबी प्याज, गेंदा की खेती व रबी टमाटर, पातगोभी, फूलगोभी व लतावर्गीय जायद की खेती में लौकी, करेला, तरोई व खीरा की खेती करना चाहते है। वे पंजीकरण हेतु आवश्यक प्रपत्र यथा-खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 10 रू0 का स्टाम्प, 02 फोटो व मोबाइल नं० उपलब्ध कराकर किसी भी कार्य दिवस में बीज प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर बीज प्राप्त करने वाले कृषक- श्री रमाशंकर वर्मा पुत्र स्व. भगवत प्रसाद, ग्राम-ईशापुर कसेरूआ, अरविन्द वर्मा पुत्र स्व. मगरू वर्मा, ग्राम-जलालपुर परशुरामपुर, वि.ख.-भीटी, श्री सुरेन्द्र वर्मा पुत्र श्री देवकीनन्दन, ग्राम-अफजलपुर सुराड़ी, श्री रामचरित वर्मा पुत्र श्री त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, ग्राम-जलालपुर परशुरामपुर, द्वारा गेंदा का बीज प्राप्त किया। फूलगोभी के कृषक रविशंकरनाथ मिश्र, राममिलन, रामचन्द्र यादव, आयुष्मान श्रीवास्तव, सोमई, श्रीमती सुशीला देवी, दिनेश चन्द्र, विजय मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, हर्षवर्धन वर्मा। टमाटर फसल में कृषक रघुनाथ, रामशंकर, अटलबिहारी, बैजनाथ आदि द्वारा बीज प्राप्त किया। विजय बहादुर दूबे, राकेश मिश्रा, राजेन्द्र यादव, राम भारत यादव, देव मिश्रा, हरिशंकर द्वारा मसाला मिर्च का बीज एवं श्यामलाल शुक्ल, श्रीमती मुनक्का देवी, वि.ख. भियांव रवि पटवा द्वारा पातगोभी का बीज प्राप्त किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी, अम्बेडकरनगर ।