इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 07 जनवरी 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में निरंतर चल रही है, यह यात्रा नगरी क्षेत्र में भी प्रारंभ हो गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत का शपथ दिलाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पीएम शहरी आवास का चाभी वितरण, पीएम स्वनिधि के अंर्तगत चेक वितरण, लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र वंचित व्यक्तियों को दिलाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद अंबेडकर नगर के 8 विकास खण्डों के 16 ग्राम पंचायतों खानजहांपुर, रामपुर सकरवारी (ब्लॉक अकबरपुर), महेशपुर, ताजपुर(ब्लॉक टांडा), परसोली, इटहुआ सुंदरपुर (ब्लाक रामनगर), हैदराबाद ,जगदीशपुर (ब्लाक कटेहरी), रसूलपुर बाकरगंज ,बलुआ बहाउद्दीनपुर (ब्लॉक जलालपुर) टंडवामिश्रा, जल्लापुर साबुकपुर (ब्लाक बसखारी), दहेमा, मल्हेपुर( ब्लॉक भीटी), आराजीदेवारा , साबितपुर (ब्लॉक जहांगीरगंज) में कार्यक्रम आयोजित की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ, वंचित लाभार्थियों, खास तौर से असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचें तथा स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण हैं।