इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रामराज इस कलयुग में” गीत एलबम का हुआ लोकार्पण
आशा भारती नेटवर्क
सुलतानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने आज यहां श्री राम मंदिर गृह संपर्क अभियान एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त “रामराज इस कलयुग में” गीत एलबम का लोकार्पण अवसर पर कहाकि दुनिया में प्रसलभु श्रीराम राम जैसा पुत्र का आदर्श उदाहरण कोई नही हैं।नगर के दरियापुर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रान्त प्रचारक श्री रमेश जी ने विभाग संघचालक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह सियाराम गुप्ता, समाजसेवी, गायक अभिषेक शुक्ल संग एलबम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि प्रभु राम जैसा आदर्श और मर्यादा का उदाहरण दुनिया में कोई नही है। जिसके राज्याभिषेक की तैयारी हो रही हो और क्षण भर में उसे वनवास की सूचना मिले और वह सहर्ष तैयार हो जाये। यह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ही कर सकते है। आज का परिवेश होता तो पुत्र न्यायालय की शरण लेकर पिता के विरुद्ध खड़ा हो जाता। उस माता कैकेयी को सबसे पहले साष्टांग प्रणाम करने पहुचते हैं जिसके कारण उन्हें वनवास हुआ। उन्होंने कहाकि श्रीराम अन्य चरित्र के भी आदर्श अकेले उदाहरण हैं।