इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 10 जनवरी 2024। 9 जनवरी को जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने उप जिलाधिकारी सदर पवन जायसवाल,अपर उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, नायब तहसीलदार अनुराग सिंह के साथ नवीन मंडी परिसर सिझौली का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यहां पर मंडी समिति, पीसीएफ, मार्केटिंग, एफसीआई, एफपीओ के कुल 14 केंद्र संचालित पाए गए। इस दौरान एफपीओ सहित सभी केंद्रों के आवश्यक अभिलेखों का अवलोकन किया गया, जिसमें एफपीओ नीरज एग्रो बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अभिलेखों में 1 जनवरी से 8 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन 400 से 550 कुंटल के बीच धान खरीद पाई गई जबकि 9 जनवरी को सायं तक निरीक्षण में कुल 225 कुंटल की ही खरीद की गई , खरीद में अधिक अंतर देखते हुए अपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल खरीद रोकने व इनके सत्यापन के निर्देश दिए गए । एफपीओ का धान खरीद का कुल लक्ष्य 10,000 कुंटल है, जिसमें से अब तक इनके द्वारा 8,140 कुंटल की खरीद की जा चुकी है। अन्य केंद्रों पर धान खरीद ठीक पाई गई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धान खरीद के 72 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान किया जाए ,उपलब्ध धान संबंधित राइस मिलर्स को ससमय में डिस्पैच किया जाए। मौसम के दृष्टिगत इसे भीगने से बचाने की आवश्यक उपाय एवं तौल के दौरान आए हुए किसानों के बैठने, पीने हेतु गर्म पानी व ठंड को देखते हुए अलाव सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि समय से क्रय केंद्रों को खोलते हुए किसानों के धान को नियमित खरीदा जाए, किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए, जिससे शासन के मंशा के अनुरूप धान खरीद के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।