इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर। औद्योगिक शहर की स्थापना के लिए भूमि बैनामे ने तेजी पकड़ रखी है। अब तक कुल 16 ग्रामीणों ने यूपीडा के पक्ष में बैनामा कर दिया है। उन्हें इसके एवज में करीब आठ करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निकट बेवाना में औद्योगिक शहर की स्थापना का निर्णय बीते दिनों शासन ने लिया था। इसके बाद यहां किसानों से भूमि लेने के लिए प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बेवाना व आसपास के गांव का भ्रमण कर किसानों से वार्ता किया और उन्हें बताया कि क्षेत्र में औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना से व्यापक लाभ होगा। इसके बाद से ही क्षेत्र के किसानों द्वारा बीते सप्ताह भूमि का बैनामा शुरू किया गया।