इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। जनपद के विकास खण्ड भियाँव परिसर में कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनार्न्तगत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गौरव सिंह ब्लॉक प्रमुख भियॉव विकास खण्ड अम्बेडकरनगर, सु०श्री अंजली भारतीय, विकास खण्ड अधिकारी भियाँव एवं श्री एस०सिद्दीकी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन अम्बेडकर नगर तथा कौशल विकास मिशन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं बुके देकर माननीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों का स्वागत किया गया।
कार्यकम का शुभारम्भ विकास खण्ड अधिकारी द्वारा किया गया। जिला कौशल प्रबंधक कौशल विकास मिशन द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों को यह अवगत कराया गया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना भारत सरकार की एक महत्वाकाँक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुरूषों के लिए 15 से 35 आयुवर्ग एवं महिलाओं के लिए 15 से 45 आयुवर्गके ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवार के युवाओं को निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना तथा आर्थिक दृष्टि से स्वालम्बी बनाकर कुशल श्रमशक्ति में सम्मिलित करना है। प्रदेश सरकार द्वारा भी शिक्षित बेरोजगार युवको को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराना है। इसी के तात्कम में आज जनपद अम्बेडकरनगर के विकास खण्ड परिसर भियाँव के परिसर में इस रोजगार मेले का आयोजन कराया गया है। जिसमें २९० अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया और उसमें से 204 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। जिला कौशल प्रबंधक द्वारा सभी को बताया गया कि जनपद में इसी प्रकार से हर एक विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। और उस रोजगार मेले में जो प्रशिक्षित लाभार्थी है वो अधिक से अधिक प्रतिभाग करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। कार्यकम के अन्त में मुख्य अथिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसके उपरान्त जिला कौशल प्रबंधक अम्बेडकरनगर के द्वारा कार्यकम का समापन किया गया।