इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर अंबेडकर नगर जनपद के महिला थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि को पुलिस महानिदेशक द्वारा सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। महिला थानाध्यक्ष बंदना अग्रहरि को विभागीय दायित्वों के सफलतापूर्वक निर्वहन व विशिष्ट योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने कहा कि पुलिस प्रशासन के बल पर ही हम अपने को सुरक्षित रखते हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर यह बदमाशों से मोर्चा लेकर हमारी लड़ाई लड़ते हैं।
इस तरह के कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान से मनोबल बढ़ता है। इससे जनमानस में पुलिस विभाग का भरोसा बढ़ाते हुए राज्य सरकार का मान बढ़ाने का काम किया गया। इससे पुलिस अधिकारियों में उत्साह देखा गया। पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने की प्रेरणा भी दी।