इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अभिषेक लेखपाल का नया कारनामा जानकारी के मुताबिक फर्जी लेटर वायरल करके मोटी रकम वसूलने के फिराक में..
उप जिला अधिकारी टांडा ने पूजा चौरसिया ग्राम सचिव को किया गया था तलब।
अभिषेक लेखपाल, पूजा चौरसिया ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान वा दो अन्य के ऊपर लटकी तलवार।
अंबेडकर नगर।अभिषेक लेखपाल का नया कारनामा सामने आया मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक लेखपाल के द्वारा एक लेटर वायरल किया गया वायरल लेटर में अभिषेक लेखपाल यह साबित कर रहे हैं कि इस वरासत में फर्जीवाड़ा हुआ है यह लेटर दिनांक 06/01/2024 को वायरल हुआ है इस लेटर को पढ़ने के बाद यही समझ में आ रहा है कि यह लेटर मोटी रकम ऐठने के लिए किया गया अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया ऐसा लेटर नहीं आया है फिलहाल इस पूरे प्रकरण में देखा जाए तो सबसे अहम भूमिका किरदार निभाने वाले अभिषेक लेखपाल ही है आखिर अभिषेक लेखपाल के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है कहीं ऐसा तो नहीं कहीं पॉलीटिकल नेता या फिर अधिकारी का संरक्षण अभिषेक लेखपाल के ऊपर प्राप्त है। अभिषेक लेखपाल हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं जमीनी विवादों से नाता रहा । दो पक्षों में विवाद करने में भी माहिर है अभिषेक लेखपाल लगभग एक वर्ष पहले किछौछा सरदार नगर में दो पक्ष में विवाद कराया एक बार नापा तो दूसरी तरफ बताया दूसरी बार नापा तो दूसरी तरफ बताया जिससे दोनों पक्षों असमंजस फैल गई और दोनों पक्षों में जमकर मार पीट हुआ । अगर देखा जाए तो सच प्रमाण के आधार पर 420 किया गया है फिलहाल देखना यह होगा क्या प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक लेखपाल के ऊपर कार्रवाई करते हैं या फिर हमेशा दोनों पक्षों में भी बात करते रहेंगे
करोड़ों की जमीन के फर्जीवाड़े मामले में जुड़े हो सकती है बड़ी कार्यवाही।
अगर निष्पक्ष जांच हुई तो फर्जीवाड़े का होगा बड़ा खुलासा।
साक्षी प्रमाण होने के बाद भी कार्यवाही में देरी क्यों…
पूरे प्रकरण की जानकारी सभी अधिकारियों के होने के बाद भी कार्यवाही करने में। मिली जानकारी के अनुसार यह वरासत निरस्त हो सकता है।