इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 2 फरवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एग्री स्टैक सर्वे को गति प्रदान करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित पशुधन प्रसार अधिकारी, गन्ना पर्यवेक्षक सहित अन्य कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे तहसील के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्वे के कार्य में तेजी लाएं। जिलाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान यह भी अवगत कराया गया की एग्री स्टैक सर्वे शासन की प्राथमिकता का कार्य है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित कर्मियों का तत्काल आईडी जेनरेट करने में सहयोग करें, जिससे सर्वे के कार्य में तेजी लाई जा सके।
बैठक के दौरान उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, गन्ना पर्यवेक्षक, ई डिस्टिक मैनेजर सहित संबंधित अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।