इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय कृषि विकास (30नॉन एन०एच०एम०) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक संगोष्ठी वर्ष 2023-24 का आयोजन दिनांक 02.02.2024 को राजकीय डा0 अम्बेडकर उद्यान परिसर में मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री अनुराज जैन द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का बुके देकर स्वागत किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा संगोष्ठी आयोजन के उद्देश्य बताते हुए अवगत कराते हुए विभाग की लाभकारी योजनाओं और बागवानी की नवीनतम उत्पादन तकनीक से कृषकों को भिज्ञ कराना है, साथ ही सूक्ष्म सिंचाई और जैविक संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देते लागत में कमी, पर्यावरण सुरक्षा व अधिक उत्पादन एवं कृषकों को अधिकाधिक आय का सृजन करना है। कार्यक्रम में उपनिदेशक उद्यान अयोध्या मण्डल अयोध्या श्रीमती गीता त्रिवेदी द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं तथा विशेष कर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। उपनिदेशक कृषि डा० अश्वनी सिंह द्वारा कृषि के विविधीकरण पर बल देते हुए औद्यानिक फसलों के उत्पादन पर बल दिया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में संरक्षित खेती-ग्रीनहाउस, पालीहाउस व नेट हाउस में आउट ऑफ सीजन फल एवं शाकभाजी तथा पुष्प की खेती पर विशेष बल दिया गया तथा गोष्ठी के सफल आयोजन की प्रशंसा की गयी तथा स्टालो का अवलोकन किया गया। साथ ही पी.एम.एफ.एम.ई. योजना से श्री रामनवल को मसाला अद्योग हेतु 18 लाख 90 हजार एवं श्री सुरेन्द गुप्ता को आयल उद्योग हेतु 07 लाख 20 हजार का डेमो चेक सौपा गया। साथ ही स्वरोजगार हेतु 112 लामर्थियों को उक्त योजना में 18 करोड़ 48 लाख का सामूहिक डेमो चेक सौपा गया। जनपद में औद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कृषक श्री राजाराम गेंदा की खेती, श्री कपिल देव-आलू की खेती श्री अनिल कुमार शिमला मिर्च सहित 15 कृषकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। गोष्ठी के तकनीकी सत्र में डा० शशांक शेखर वरिष्ठ वैज्ञानिक उद्यान द्वारा गुणवत्तायुक्त फल उत्पादन में आम, अमरूद व केला पर विस्तार से प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक / हेड डा0 रामजीत द्वारा गुणवत्तायुक्त फल एवं शाकभाजी उत्पादन में सूक्ष्म सिंचाई पद्धति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उसके लाभ पर चर्चा की। डा० राम गोपाल यादव द्वारा जैविक विधि से फल एवं शाकभाजी उत्पादन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अन्त में कृषकों से प्रश्नोत्तरी की गयी, जिसका वैज्ञानिक ने निदान बताया। प्रश्न कर्ता में प्रमुख रूप से श्री देव नरायण पाण्डेय, अशोक कुमार पाठक, कुलदीप वर्मा आदि थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सर्वेन्द्र सिंह अपर जिला सांख्यिकीय अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंह, डिप्टी सी.बी.ओ., ए.आर. को आपरेटिव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार ज्ञापित करते हुए सधन्यवाद गोष्ठी का समापन किया गया। कार्यक्रम में लगभग चार सौ कृषकों ने प्रतिभाग किया सभी प्रमुख विभाग-डद्यान, कृषि, मत्स्य, पशुपालन कार्यक्रम विभाग आदि ने स्टाल लगाकर कृषकों को अपने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजना जानकारी दी।
जिला उद्यान अधिकारी, अम्बेडकरनगर।