इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 2 फरवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने आज पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली टांडा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों कश्मीरिया चौराहा, तलवापार, छोटी बाजार,सकरवार, गोठवा, जुबैर चौराहा से घूरनशाह होते हुए छज्जापुर पुलिस चौक का जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित नागरिकों से गंगा जमुनी तहजीब के तहत आपसी सद्भाव के साथ रहने के अपील की। साथ ही साथ जनपद वासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल की अपील किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर जिस अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह वहां उपस्थित होकर दिए गए जिम्मेदारी का निर्वहन करें। भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, क्षेत्राधिकारी टांडा,थाना अध्यक्ष टांडा मौके पर उपस्थित रहे।