इस न्यूज को सुनें
|
दिव्यांगजन विभागीय योजनाओं में लाभ के लिए (यू०डी०आई०डी०) कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन जानें
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। जनपद के ऐसे समस्त दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा यूनीक डिसएबिलिटी आई०डी० कार्ड (यू०डी०आई०डी०) कार्ड विभागीय योजनाओं में लाभ प्राप्त करनें हेतु अनिवार्य कर दिया गया है। उक्त कार्ड के बन जानें से दिव्यांगजन की राष्ट्रीय विशिष्ट पहचान पत्र, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ तक सुलभ पहुँच, सरकारी बसो में निःशुल्क यात्रा, भविष्य में विभिन्न लाभों को प्राप्त करनें हेतु यू०डी०आई०डी० कार्ड एवं दिव्यांजन की पहचान सत्यापन के लिए एकल दस्तावेज होगा।
जनपद में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों व ऐसे दिव्यांगजन जिनका पूर्व में हस्तलिखित दिव्यांग प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय अम्बेडकरनगर से निर्गत हुआ है और उनका यू०डी०आई०डी०कार्ड अभी तक नहीं है वे https://www.swavlambancard.gov.in की बेवसाइड पर जाकर (यू०डी०आई०डी०) कार्ड हेतु तत्काल अपना आवेदन करना सुनिश्चित करें जिससे विभागीय योजनाओं का लाभ आसानी से दिया जा सके। आवेदन कराते समय दिव्यांगजन अपने साथ 01 फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर एंव नमूना निशानी हस्ताक्षर / अगूंठा अभिलेख की प्रति अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर जायें।
(प्रतिभा यादव)
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अम्बेडकरनगर ।