इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अम्बेडकर नगर। विकास खण्ड अकबरपुर के परिसर विट्स आई०टी०आई० टाण्डा रोड पटेलनगर में कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनार्न्तगत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में श्री त्रयम्बंक तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि-डा० मिथिलेश त्रिपाठी लोक सभा प्रभारी अयोध्या, श्री विजय यादव प्रबंधक, शोभा प्रोद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान एवं कौशल विकास मिशन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यकम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं बुके देकर जन प्रतिनिधयों का स्वागत किया गया। कार्यकम का शुभारम्भ कौशल विकास मिशन के अधिकारी द्वारा किया गया। कौशल विकास मिशन के अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों को यह अवगत कराया गया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना भारत सरकार की एक महत्वाकाँक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुरूषों के लिए 15 से 35 आयुवर्ग एवं महिलाओं के लिए 15 से 45 आयुवर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवार के युवाओं को निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना तथा आर्थिक दृष्टि से स्वालम्बी बनाकर कुशल श्रमशक्ति में सम्मिलित करना है। प्रदेश सरकार द्वारा भी शिक्षित वेरोजगार युवको को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराना है।
इसी के तात्क्रम में आज जनपद के विकास खण्ड अकबरपुर के परिसर में विट्स आई०टी०आई० टाण्डा रोड पटेलनगर के परिसर में इस रोजगार मेले का आयोजन कराया गया है। जिसमें 255 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किये और उसमें से 07 कम्पनियों द्वारा 127 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। जिसमें से 85 कौशल विकास मिशन एवं 42 आई०टी०आई० व अन्य सम्मिलित है। इसी प्रकार से हर एक विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। और उस रोजगार मेले में जो प्रशिक्षित लाभार्थी है वो अधिक से अधिक प्रतिभाग करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। कार्यक्रम के अन्त में विशिष्ट अतिथि द्वारा चयनित 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसके उपरान्त जिला कौशल प्रबंधक अम्बेडकरनगर के द्वारा कार्यकम का समापन किया गया।