इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
निरीक्षक गोपी गुप्ता ने बताया कि रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी से होने वाले आपदाओं से बचाव “जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है और इस मेगा मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं वायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पास एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना है और समय-समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी। इस मेगा मॉक अभ्यास के दौरान एनटीपीसी के श्री बीसी पल्लई जनरल मैनेजर, श्री एके मिश्रा जीएम, डॉ राजकुमार सीएमओ, श्री सूर्यभान आपदा विशेषज्ञ, श्री राम आसरे, अग्निशमन अधिकारी सहित पूरा स्टाफ एवं एनडीआरएफ के रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।