इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क लखनऊ। भाजपा ने यूपी की कई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। दिलचस्प यह है कि भाजपा ने ज्यादातर पुराने चेहरों पर ही दांव खेला है।
वहीं बात बरेली की करें तो मौजूदा सांसद संतोष गंगवार 75 वर्ष आयु पूरी कर चुके हैं। वह दावेदारी कर रहे हैं मगर आयु सीमा आड़े आ रही है। आयुसीमा से परे मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट मिला, लेकिन बरेली की घोषणा रोकना नए प्रयोग के संकेत कर रहा है।
बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी का भी नाम फिलहाल लिस्ट में नहीं
संघमित्रा मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी बना चुके हैं। पिता, पुत्री के अलग छोर की सियासत में बदायूं के समीकरण फंसे और फिलहाल टिकट घोषित नहीं हुआ। पीलीभीत में वरुण गांधी सांसद हैं मगर, इस सीट पर भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। वह चार वर्ष भाजपा पर हमलावर रहे, फिर भी टिकट की इच्छा में हैं। एक चर्चा यह भी है कि मेनका गांधी को दुबारा पीलीभीत लाया जा सकता है।